Samsung के इन स्मार्टफोन्स में अगले साल मिलेगा अपडेट रिपोर्ट की माने तो अगले साल सैमसंग अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देगा। सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (2016), गैलेक्सी टैब ए (2017) सैंमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) ये वो स्मार्टफोन हैं जिनमें अगले साल के जनवरी तक एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स को भी साल 2019 के फरवरी तक ओरियो अपडेट मिलेगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे 7 (2016) को मार्च 2019 तक अपडेट कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9 आपको बता दें, गैलेक्सी नोट 9 को 9 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले फोन से जुड़ी जानकारी लीक होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 128GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। वहीं फोन में 8GB रैम दिया जाएगा। 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 4,299 (लगभग 72,300 रुपये) और 512GB की कीमत MYR 5,099 (करीब 85,800 रुपये ) रखी गयी है