scriptदेश में iPhone का ये मॉडल है सबसे ज्यादा मशहूर, कीमत है बस इतनी | Apple iPhone 12 become popular in India in 2021 CMR report claims | Patrika News
मोबाइल

देश में iPhone का ये मॉडल है सबसे ज्यादा मशहूर, कीमत है बस इतनी

भारत में आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोला कि साल 2021 में आईफोन के इस मॉडल की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा रही। लोगों ने इस फोन को सबसे ज्यादा खरीदा। ऐसे में अब आपके मन में भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि आखिर ये कौन सा डिवाइस है तो आपको इसके बारे में जानने के लिए नीचे पूरी रिपोर्ट पढ़नी होगी।

Jan 19, 2022 / 06:29 pm

Ajay Verma

phone_12.jpg

Apple iPhone 12

नई दिल्ली। देश में आईफोन (iPhone) चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। यही कारण है कि साल 2021 में एप्पल (Apple) के आईफोन की शिपमेंट में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। साथ ही कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 4.4 फीसदी मार्केट शेयर पर भी कब्जा किया। इसके अलावा आईफोन 12 (iPhone 12) की मांग बाजार में सबसे ज्यादा रही थी।
ये आईफोन बना सबसे ज्यादा डिमांड वाला फोन :

रिसर्च कंपनी CMR की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने भारत में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 34 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। कुल मिलाकर कहें तो पिछले साल 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। रिसर्च कंपनी का कहना है कि ऐप्पल ने बाजार में 4.4 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज करते हुए 5 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन की शिपमेंट की। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईफोन 12 Q4 2021 में देश में सबसे लोकप्रिय डिवाइस बना और इसकी मांग सबसे ज्यादा थी। इसके बाद iPhone 11, iPhone SE (2020), iPhone 13 और iPhone 12 Pro Max की काफी डिमांड रही।
ये भी पढ़ें : वॉयस कॉलिंग फीचर और दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुई Garmin Venu 2 Plus

सीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई से सितंबर की अवधि यानी क्वार्टर 3 में एप्पल ने देश में 1.53 मिलियन से ज्यादा आईफोन की शिपमेंट की थी।
एप्पल बना देश का पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड :

सीएमआर के अलावा Canalys की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 में एप्पल भारत का लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड बना। कंपनी ने पिछले साल बाजार में 22 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की, उसके बाद सैमसंग ने बाजार में भी 20 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा किया। 2020 की चौथी तिमाही की तुलना में जहां एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 23 फीसदी से गिरकर 22 फीसदी हो गई, वहीं दूसरी तरफ सैमसंग की बाजार में हिस्सेदारी 17 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गई थी।
ये भी पढ़ें : Apple iPhone 12 mini को बेहद कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका

iPhone 12 की स्पेसिफिकेशन:

आईफोन 12 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में A14 बायोनिक चिपसेट और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 12 की कीमत :

आईफोनस्टोरेज वेरिएंटकीमत
iPhone 1264 जीबी स्टोरेज वेरिएंट65,900
iPhone 12128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट70,900
iPhone 12256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट80,900

Hindi News / Gadgets / Mobile / देश में iPhone का ये मॉडल है सबसे ज्यादा मशहूर, कीमत है बस इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो