एप्पल (Apple) का आईफोन 12 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस वेरिएंट को 53,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर आपको HDFC बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक और 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो आप फोन को 53,999 रुपये की बजाय 36,400 रुपये में खरीद पाएंगे। अन्य ऑफर की बात करें तो इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI मिलेगी।
iPhone 12 की स्पेसिफिकेशन्स:
आईफोन 12 स्मार्टफोन ios 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी गई है। इसके डिस्प्ले का साइज 6.1 इंच है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को आईफोन 12 में A14 Bionic प्रोसेसर मिलेगा। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए एप्पल आईफोन 12 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
आपको बता दें कि एप्पल ने आईफोन 12 से पहले आईफोन 11 (iPhone 11) को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। आईफोन 11 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना स्क्रीन दी गई है। इस फोन में A13 बॉयोनिक प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी मिलेगी।
आईफोन 11 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।