नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने अपनी Amazon mega mobile sale की शुरूआत की है। इस सेल के तहत कई स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी जा रही है। इसके अलावा शॉपिंग के दौरान सिटी बैंक के क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड का यूज करके ग्राह 10 फीसदी की एक्स्ट्रा Discount पा सकते हैं।
इन स्मार्टफोन्स पर है छूट का ऑफर
अमेजन की Mega mobile sale में मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) का 16 जीबी मॉडल 1000 रूपए की छूट के साथ 9999 रूपए में, कूलपैड नोट 3 का 16 जीबी मॉडल 1000 रूपए की छूट के साथ 8499 रूपए, हुवेई गूगल नेक्सस 6पी 64 जीबी 3500 रूपए की छूट के साथ 39499 रूपए में, नेक्सस 6पी 32 जीबी मॉडल 1990 रूपए की छूट के साथ 34999 रूपए में मिल रहा है। इसके अलावा हॉनर 4एक्स 1000 रूपए की छूट के साथ 9499 रूपए, सोनी एक्सपीरिया जेड3+ 23999 रूपए में मिल रहा है। लेनेवो वाइब एस1 को 1000 रूपए की छूट के साथ 14999 रूपए मे, वनप्लस एक्स ऑनिक्स 16 जीबी मॉडल 2000 रूपए की छूट के साथ 14999 रूपए में मिल रहा है। वहीं, मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन 16 जीबी मॉडल 1000 रूपए की छूट के साथ 11499 रूपए में, हॉनर बी महज 3999 रूपए में, इंटेक्स क्लाउड 2.5डी 2790 रूपए की छूट के साथ 6699 रूपए में मिल रहा है।
कोम्बो ऑफर भी छूट के साथ
इस अमेजन मेगा मोबाइल सेल में लेनेवो वाइब के4 नोट और एंटवीआर वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एक साथ 12999 रूपए में उपलब्ध कराए गए हैं। इन्हें 13299 रूपए की कीमत में उतारा गया था। अमेजन के मुताबिक वाइब के4 नोट पर छूट सिर्फ मोबाइल एप के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ही दी जाएगी।
Hindi News / Gadgets / Mobile / #Amazon mega mobile sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स है जबरदस्त छूट