scriptJio ने 75 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए प्लान किए लॉन्च, लंबी वैधता के साथ कॉलिंग फ्री | All in One plan launched for Jio Phone user at Rs 75 | Patrika News
मोबाइल

Jio ने 75 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए प्लान किए लॉन्च, लंबी वैधता के साथ कॉलिंग फ्री

Jio Phone यूजर्स के लिए ‘All-in-One’ प्लान लॉन्च
75 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा 500 मिनट फ्री

Dec 20, 2019 / 03:47 pm

Pratima Tripathi

jio_phone_all in one plan.jpg

jio plan

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने Jio Phone यूजर्स के लिए ‘All-in-One’ प्लान लॉन्च किया है। इन प्लान में भी यूजर्स को गैर-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। जियो फोन ग्राहकों के लिए पेश किए गए ऑल-इन वन प्लान की शुरुआती कीमत 80 रुपये से भी कम है।

सबसे पहले बात करते हैं 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। साथ ही जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी डाटा और 56 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स फ्री, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल फ्री और 300 एसएमएस फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s के दाम में 3000 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

इससे पहले Reliance Jio ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए All-in-one प्लान पेश किया है जो 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये का है। 222 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 महीने की है जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में जियो टु जियो फ्री कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स हर महीने फ्री मिलेंगे। वहीं 444 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में तीन महीने की वैधता के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट फ्री मिलेगाष साथ ही जियो टु जियो फ्री कॉलिंग मिलेगी। साथ ही 555 रुपये वाले प्लान में 3000 IUC कॉलिंग मिनट दी जाती हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसके अलावा 2 जीबी प्रतिदिन (कुल 168 जीबी) डेटा और अनलिमिटेड Jio to Jio कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio ने 75 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए प्लान किए लॉन्च, लंबी वैधता के साथ कॉलिंग फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो