scriptJio Phone 2 को कड़ी टक्कर देगा Airtel का 4G स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपये | Airtel will launch 4G Smartphone in India | Patrika News
मोबाइल

Jio Phone 2 को कड़ी टक्कर देगा Airtel का 4G स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपये

जियो फोन को टक्कर देने के लिए Airtel अपने पहला 4G स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है, जिसकी कीमत Jio Phone 2 से भी कम होगी।

Dec 12, 2018 / 02:37 pm

Pratima Tripathi

airtel

Jio Phone 2 को कड़ी टक्कर देगा Airtel का 4G स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपये

नई दिल्ली: टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों में जबरजस्त टक्कर देखने को मिल रही है। यही वजह है कि जियो के सस्ते प्लान को मात देने के लिए Airtel, Vodafone और Idea जैसी कंपनियां भी कम कीमत वाले प्लान पेश करने लगे। लेकिन अब जियो फोन को टक्कर देने के लिए Airtel अपने पहला 4G स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है, जिसकी कीमत Jio Phone 2 से भी कम होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक Airtel नए साल पर यह तोहफा उन ग्राहकों को देने जा रहा है जो अभी भी 2G या 3G सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी कीमत 2,000-2,500 रूपये रखी जाएगी,जिसे कैशबैक के साथ 1000 रुपये में खरीद सकती है। वही jio phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है और यह 4G फीचर फोन है। माना जा रहा है कि Airtel के इस कदम से उसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी और जियो को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।
बता दें कि Airtel ने पिछले साल ही 4G VoLTE सेवा शुरू की है और इस समय उसके 30 फीसदी से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि 4G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बाजार में 4G VoLTE स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2000 रुपये है।
Jio Phone 2

Jio Phone 2 में भी 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio Phone 2 को कड़ी टक्कर देगा Airtel का 4G स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो