बता दें कि JIO के 449 वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा, 100 मैसेज प्रतिदिन और अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का बेनिफिट बिना किसी FUP लिमिट के मिल रहा है। इसकी वैधता 91 दिनों की है। यानी जियो से भी सस्ता प्लान एयरटेल ने पेश करके कड़ी टक्कर देने का काम किया है।
इसके अलावा Airtel का 399 रुपए वाला प्लान भी बै, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1.4GB डेली डाटा मिल रहा है। इसकी वैधता 70 दिनों की है। लेकिन, इस प्लान की वैधता कुछ यूजर्स के लिए अलग सर्किल के हिसाब से 84 दिनों की भी है।
गौरतलब है कि Airtel ने 5 नए प्लान और लॉन्च किए हैं, जिसमें 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये वाले पैक शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं Airtel के 34 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100MB डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। Airtel के 64 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1जीबी डेटा हर दि दिन मिलेगा। Airtel के 244 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।