Airtel के 64 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1जीबी डेटा हर दि दिन मिलेगा।
Airtel के 244 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।
बता दें कि हाल ही में BSNL ने 29 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1जीबी 3G डेटा का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 300 मैसेज लोकल व नेशनल भी मिलेगा। बता दें कि मुंबई और दिल्ली सर्किल में कॉल करने के लिए स्टैंडर्ड रेट के हिसाब से चार्ज देना होगा। खास बात यह है कि इसमें यूजर्स फ्री में PRBT(कॉलर रिंग टोन) का लाभ ले सकते हैं और अनलिमिटेड गाने भी बदल सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, हर दिन 100 मैसेज और 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें यूजर्स को कुल 14जीबी डेटा मिल रहा था। यानि अब कंपनी ने मैसेद और डेटा का लाभ देना कम कर दिया है, लेकिन इसकी जगह यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून और बिना किसी लिमिट के लोकल व नेशनल कॉलिंग मिल रही है।