इस ऑफर को यदि आप भी पाना चाहते है तो इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। ऐपल ने इस बात का खुलासा अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर किया है। अभी हाल में iPhone 11 ने तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे है जिनमें से 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है।
Apple AirPods की कीमत
अब आप इस बड़े ऑफर्स के पाने से पहले जान ले कि ऑनलाइन स्टोर पर, चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की कीमत, क्या है। तो हम बता दे कि इसकी शुरूआती कीमत 14,900 रुपये है. वायरलेस चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की कीमत 18,900 रुपये है. AirPods Pro को यदि आप लेना चाहते है तो इसकी कीमत 24,900 के करीब है।
जानिए iPhone 11 की कीमत
अब आप iPhone 11 की कीमत के बारे में जान लें। 64GB स्टोरेज वाले iPhone 11 की कीमत 68,300 रुपये है। 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 73,600 रुपये और 256GB के लिए 84,100 रुपये है। यदि आप इस स्मार्ट फोन को ईएमआई के जरिए लेना चाहते है तो इसकी ईएमआई आपको हर महिने 8,038 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। यदि आप पुराने iPhone 11 को एक्सचेंज करना चाहते हैं. तो आप इसे 5,802 रुपये प्रति महीने ईएमआई पर खरीद सकते हैं।