TCL Smart 4K TV Series में 4K UHD पैनल दिया गया है और टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा इसमे MX Player और Top Scholars जैसे ऐप्स का सपॉर्ट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट दिया गया है, जिसकी मदद से आप आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अवाला कंपनी ऐप का इस्तेमाल करके स्मार्ट टीवी और एसी को कनेक्ट भी कर सकते हैं।
Vodafone Idea के इन प्रीपेड प्लान मिलेगा 168GB Data और अनलिमिटेड कॉलिंग
TCL का AI Ultra-Inverter AC आर्टिफिकेशल इंटेलिंजेंस के साथ आता है और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ कम पावर इस्तेमाल करता है और हाई-परफॉर्मेंस देता है। कंपनी का कहना है कि इस एसी में AI अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेशर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल है। कंपनी का AI एसी भी गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट के साथ आता है और स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए TCL Home ऐप से इसे और टीवी को भी कंट्रोल किया जा सकता है।