सबसे पहले बात करते हैं Google Pixel 3 की तो फ्लिपकार्ट पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि भारत में इसकी लॉन्चिंग कीमत 71,000 रुपये रखी गयी थी। वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को 58,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर अमेजन के ऑफर की बात करें तो 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 56,840 रुपये में और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 58,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। Flipkart की तरफ से Google Pixel 3 पर ICICI Bank Credit व Debit Cards और Axis Bank Buzz Credit Cards से पेमंट करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन
Google Pixel 3 XL लेने के बारे में सोच रहे हैं तो 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 83,000 रुपये है। वहीं 4GB रैम व 128GB वेरिएंट को 65,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर अमेजन से इस हैंडसेट को खरीदते हैं तो 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 58,400 रुपये में और 4GB रैम व 128GB वेरिएंट को 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Smartphone | Google Pixel 3 | Google Pixel 3 XL |
Size | 5.5-inch FHD+ | 6.3-inch QHD+ |
OS | Android 9 Pie | Android Pie |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 845 octa-core SoC | Qualcomm Snapdragon 845 octa-core SoC |
Rear Camera | 12.2MP | 12.2MP |
Front Camera | Dual 8MP + 8MP | Dual 8MP + 8MP |
Battery | 2,915mAh | 3,430mAh |