मिलेंगे दो ऑप्शंस
इस फीचर में यूज़र्स को दो ऑप्शंस मिलेंगे। पहले ऑप्शन के इस्तेमाल से वो अपने स्टेटस अपडेट को सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे। वहीं दूसरे ऑप्शन के इस्तेमाल से यूज़र्स चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ ही अपने स्टेटस अपडेट को शेयर कर सकेंगे। बीटा वर्ज़न के लिए इसे रोल आउट कर दिया गया है और टेस्टिंग के बाद आने वाले कुछ दिनों में इसे नॉर्मल वर्ज़न के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा।
स्टेटस अपडेट के लिए नया लेआउट
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट पेज के लिए एक नए यूज़र इंटरफेस लेआउट के रोलआउट पर भी काम चल रहा है। इसे वॉट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.24.12.20 के लिए शुरू किया गया है और जल्द ही नॉर्मल वर्ज़न के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। इस फीचर में वॉट्सऐप पर स्टेटस अपडेट के लिए एक नया और बड़ा थंबनेल होगा, जो मौजूदा छोटी सर्किल विंडो को रिप्लेस करेगा।