इस फीचर के आ जाने के बाद ग्रुप एडमिल यह फैसला करेंगा कि ग्रुप में कौन फोटो, वीडियो, ऑडियो और जीआईएफस भेज सकता है और कौन नहीं। यानी ग्रुप एडमिन जिन लोगों को चुनेगा वहीं लोग इस ग्रुप में मैसेज सेंड कर सकते हैं।
इस नए फीचर को ऐसे करे यूज इसके लिए ग्रुप एडमिन को सबसे पहले ग्रुप इंफो (Group info) में जाना होगा और फिर Group Settings पर क्लिक करें। इसके बाद सेंड मैसेज का टैब मिलेगा, जहां यह तय कर सकते है कि किन लोगों को मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और नहीं। यह फीचर iOS and Android डिवाइस के लिए अपडेट किया गया है।
गौरतलब है कि सोशल साइट्स प्लेटफॉम पर सबसे Whatsapp को यूजर किया जाता है और दुनियाभर में 1.5 अरब लोग इस ऐप का इस्तेमाल बातचीत के लिए करते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि लोग इस का गलत इस्तेमाल करने लगते है और सांप्रदायिकता फैलाने वाले मैसेज भेजने लगते हैं जो हिंसा का रुप ले लेता है।ऐसे में इस फीचर के जरिए कुछ हद तक ऐसे मैसेजज पर काबू पाया जा सकता है।