कैसे खेला जाएगा PUBG Mobile Tournament
PUBG Mobile Tournament दौरान सबसे पहले 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए कंसिडर किया जाएगा। इसके बाद 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में भाग लेंगे। इसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे। वही 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट के तौर पर आएंगे। सभी टीम इस दौरान से 2 मैच एक-दूसरे के साथ खेलेंगी। इसमें से टॉप 3 स्लॉट वाली क्वाटर फाइनल में जाएंगी। बता दें कि क्वाटर फाइनल में 64 टीम होंगी और टॉप 32 टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी।
PUBG Mobile खेलकर जीतें 50 लाख
फाइनल राउंट के लिए 16 टीम चुनी जाएंगे, जिन्हें तीन दिन लगातार गेम खेलना है। इस दौरान कुल 18 मैच होंगे। PUBG Mobile India Series जीतने वाली टीम को 20 लाख रुपया मिलेगा। वहीं दूसरी टीम को 5 लाख रुपये और तीसरे को 3 लाख रुपये का इनाम दिया गया था। गौरतलब है कि हाल ही में पबजी ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों को सम्मानित करने के लिए 24 घंटे के लिए इस गेम को बंद कर दिया था। हालांकि इस भारत से बाहर बंद किया गया था।