दरअसल, Instagram ने इस नए फीचर के तहत Recently Deleted फोल्डर बनाया है। अगर कोई यूजर अपनी किसी पोस्ट को डिलीट कर देता है तो भी उसकी डिलीट की गई पोस्ट इंस्टाग्राम के इस Recently Deleted फोल्डर में 30 दिनों तक रहेगी। इस एक महीने के समय के दौरान यूजर चाहे तो उस पोस्ट को रिस्टोर कर सकता है या हमेशा के लिए डिलीट कर सकता है।
नए फीचर को लेकर Instagram का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम का और काफी फायदेमंद है। अब यूजर्स को अपने डिलीट किए हुए पोस्ट को रिव्यू करने का मौका मिलेगा। इसके बाद वे चाहें तो उस पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट या रिस्टोर किया जा सकते हैं। इसमें फोटो, वीडियो, रील, IGTV वीडियो, स्टोरीज डिलीट होने के बाद Recently Deleted फोल्डर में रहेंगे। ये पोस्ट डिलीट होने के बाद 30 दिन तक उस फोल्डर में रहेंगे।
वहीं इंस्टाग्राम स्टोरीज की बात करें तो स्टोरीज डिलीट होने के बाद Recently Deleted फोल्डर में सिर्फ 24 घंटे लिए ही रहेंगे। अगर कोई यूजर डिलीट की गई स्टोरी को रिस्टोर करना चाहता है तो उसे 24 घंटे के भीतर ही रिकवर करनी पड़ेगी। 24 घंटे के बाद वह स्टोरी Recently Deleted फोल्डर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।
Instagram का कहना है कि ये फीचर तब भी काफी उपयोगी साबित होगा जब आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। अगर कभी यूजर का अकाउंट हैक होता है और हैकर्स पोस्ट डिलीट करना चाहते हैं तो वो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही इंस्टाग्राम के पोस्ट परमानेंट डिलीट करने से पहले ये वेरिफाई करेगा कि उस अकाउंट का ऐक्सेस असल यूजर के पास ही हैं। ये वेरिफिकेशन मोड तब एक्टिव होगा, जब यूजर Recently Deleted फोल्डर से किसी पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहेगा।