ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते और बेस्ट रिचार्जेबल Bulb, बिजली जाने के बाद भी करेंगे काम
यूजर्स को मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन :
डीएमआई के मुताबिक, इस सेवा के तहत गूगल पे यूजर्स को 1 लाख रुपये का लोन मिलेगा, जिसे 36 महीने में चुकाना होगा। इस सेवा का लाभ 15 हजार से ज्यादा के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
डीएमआई फाइनेंस के ज्वाइंट एमडी और को-फाउंडर शिवाशिष चैटर्जी ने कहा है कि हमें बहुत खुशी है कि हमने गूगल पे यूजर्स के लिए पर्सनल लोन देने की सेवा शुरू की है। उन्होंने आगे कहा है कि लाखों Google Pay उपयोगकर्ताओं के लिए पारदर्शी और निर्बाध क्रेडिट लाने के लिए हमारी टीमों ने मिलकर काम किया है। हम आने वाले वर्षों में इस नई साझेदारी को बढ़ाने और वित्तीय समावेशन के वादे को कई लाखों लोगों के लिए साकार करने के लिए तत्पर हैं।
Google APAC, LatAm, Africa, NBU और EMEA के साजिथ शिवानंदन ने कहा कि म Google पे उपयोगकर्ताओं के लिए इसे संभव बनाने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह प्रौद्योगिकी द्वारा सक्षम वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करता है।
ये भी पढ़ें : करते हैं ऑनलाइन पेमेंट, भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
Bill Split फीचर :
आपको बता दें कि गूगल ने पिछले साल दिसंबर में गूगल पे यूजर्स के लिए Bill Split फीचर पेश किया था। इस फीचर के आने से यूजर्स बिल को अलग-अलग लोगों में बांट सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा और बिल आसानी से चुका सकेंगे।