डॉ मारिया वान केरखोव, एक अमरीकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ, जो कोविड -19 पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख हैं। उनका कहना है कि एक अध्ययन में पाया गया है कि पूरी दुनिया में हुए टेस्ट में दो से तीन प्रतिशत लोगों के खून में एंटीबॉडी पाए गए हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि ये संख्या बढ़ भी सकती है। एंटीबॉडी टेस्ट में पाया गया कि अप्रैल में करीब 48000 से 81000 लोगों में कोई लक्षण न होने बावजूद वे कोरोना पॉजिटव पाए गए। इस दौरान मात्र तीन प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडी पाए गए हैं। इससे पता चलता है कि इम्यून सिस्टम के बेहतर रहने पर हम इस संक्रमण पर जीत हासिल कर सकते हैं।
टेड्रोस ने कोरोना वायरस महामारी के संकट के लिए 1918 के स्पेनिश फ्लू का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘य़ह बेहद खतरनाक मेल है और यह हो रहा है। जैसे कि 1918 के फ्लू ने 10 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब हमारे पास टेक्नॉलजी है, हम उस आपदा को रोक सकते हैं। हम उस तरह के संकट को रोक सकते हैं। हमपर भरोसा करें, अभी और बुरा रूप देखने को मिलेगा। चलें इस आपदा को रोकें। यह वायरस है जिसे कई लोग अभी भी नहीं समझते।’