scriptअफगानिस्तान: अमरीकी सेना ने रातोंरात छोड़ा बगराम एयरबेस, आतंकी संगठन हुए हावी | US forces left Afghanistan Bagram airfield at night | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफगानिस्तान: अमरीकी सेना ने रातोंरात छोड़ा बगराम एयरबेस, आतंकी संगठन हुए हावी

अफगानिस्तान के मिलिट्री अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी फौज रात के अंधेरे में चुपचाप बिना किसी को बताए वहां से निकल गई है।

Jul 07, 2021 / 10:05 pm

Mohit Saxena

US forces left Afghanistan Bagram airfield

US forces left Afghanistan Bagram airfield

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित बगराम एयरफील्ड (Bagram Airfield) को अमरीकी फौज (US forces) ने 20 वर्ष बाद अचानक रातोंरात छोड़ दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि बगराम एयरफील्ड से जिस तरह अमरीका निकला है, उसे लेकर अब चर्चा छिड़ चुकी है।

अफगानिस्तान के मिलिट्री अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी फौज रात के अंधेरे में चुपचाप बिना किसी को बताए वहां से निकल गई और इस दौरान अफगानिस्तान के नए कमांडर को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्हें इसका पता फौज के जाने के दो घंटे बाद चला।

ये भी पढ़ें: सामान्‍य से एक हजार गुना ज्यादा बड़ा धूमकेतु मिला, 2031 में हमारे ग्रह के सबसे करीब होगा

आतंकी संगठनों के हौसले बुलंद हैं

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान और अलकायदा दोबारा से सिर उठाने लगे हैं। अमरीकी फौज जब तक अफगानिस्तान में डटी थी तब तक इन आतंकी संगठनों को अफगान सेना पीछे धकेल रही थी। मगर जबसे अमरीकी फौज का पलायन शुरू हुआ तब से आतंकी संगठनों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

अमरीका अब कोई भी खतरा लेने नहीं चाहता

बीते शुक्रवार को अमरीका ने ऐलान किया था कि उसने अफगानिस्तान में अपने सबसे बड़े एयरफील्ड को खाली करा लिया है। हालांकि पेंटागन के अनुसार अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के निकलने का कार्यक्रम अगस्त तक पूरा हो सकेगा। दरअसल अमरीका अब कोई भी खतरा लेने नहीं चाहता है, ऐसे में वह युद्ध में उलझने की बजाय चुपचाप निकलने का प्रयास कर रहा है।

बगराम के नए कमांडर जनरल मीर असदुल्लाह कोहिस्तानी का कहना है कि हमें सुबह सात बजे के करीब ये सूचना मिली कि अमरीका बगराम से निकल चुके हैं। अमरीकी बयान के अनुसार अफगानिस्तान से निकलने की प्रक्रिया राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऐलान के बाद शुरू हो गई थी। अमरीका अपने बाकी बचे सैनिकों को निकाल रहा है।

ये भी पढ़ें: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की गोली मारकर हत्या, पत्नी की हालत गंभीर

5 हजार कैदियों के लिए जेल है

वहीं कोहिस्तानी का कहना है कि अफगान नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस फोर्स बगराम एयरफील्ड पर कब्जा बरकरार रखने में पूरी तरह से सक्षम है। अफगानिस्तान ने एक बड़े हिस्से पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। बगराम एयरफील्ड पर 5 हजार कैदियों के लिए जेल भी है, जिनमें ज्यादातर तालिबानी बंद हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / अफगानिस्तान: अमरीकी सेना ने रातोंरात छोड़ा बगराम एयरबेस, आतंकी संगठन हुए हावी

ट्रेंडिंग वीडियो