scriptUNHRC में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पारित, चीन और पाकिस्तान ने दिया साथ तो भारत रहा गैरहाजिर | UNHRC: Resolution against Sri Lanka passed, China-Pakistan supports and India absent | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

UNHRC में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पारित, चीन और पाकिस्तान ने दिया साथ तो भारत रहा गैरहाजिर

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UNHRC ) में श्रीलंका के खिलाए लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 22 देशों ने वोट किया, जबकि चीन और पाकिस्तान समेत 11 देशों ने विरोध में अपना मत दिया। वहीं भारत समेत 14 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

Mar 23, 2021 / 10:07 pm

Anil Kumar

unhrc.jpg

UNHRC: Resolution against Sri Lanka passed, China-Pakistan supports and India absent

संयुक्त राष्ट्र। कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। UNHRC में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के उल्लेख वाले प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत ने दूरी बना ली, तो वहीं पाकिस्तान और चीन ने श्रीलंका का साथ दिया।

दरअसल, इस मामले पर UNHRC में 22 देशों ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया, जबकि चीन और पाकिस्तान समेत 11 देशों ने विरोध में अपना मत दिया। वहीं, भारत समेत 14 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। वोटिंग से पहले भारत ने एक बयान जारी करते हुए अपना स्टैंड साफ कर दिया और कहा कि श्रीलंका में मानवाधिकारों के हनन को लेकर हम दो मुद्दों को ध्यान रखते हैं।

यह भी पढ़ें
-

भारत ने पाकिस्तान को UNHRC में जमकर लगाई लताड़, जम्मू-कश्मीर मामले में टांग अड़ाने पर OIC को भी दिया करारा जवाब

पहला- तमिल समुदाय को हमारा समर्थन और उनके लिए समानता, गरिमा शांति और न्याय। जबकि दूसरा- श्रीलंका की एकता, स्थिरता और क्षेत्रीय अखंडता है। ऐसे में हमें लगता है कि इन दोनों मुद्दों के साथ चलते हैं और श्रीलंका की तरक्की इन दोनों मुद्दों पर ध्यान देने पर ही सुनिश्चित होगी।

भारत ने आगे यह भी कहा कि हम श्रीलंका सरकार से अपील करेंगे कि तमिल समुदाय की उम्मीदों पर दें और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि लोगों की आजादी और मानवाधिकार की रक्षा की जाए।

https://twitter.com/hashtag/46HRC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

विपक्ष ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने की अपील की थी

इस मामले पर तीन दिन पहले शनिवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि भारत को प्रस्ताव के पक्ष में वोट करना चाहिए।

चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये दुखद है कि श्रीलंका इस बात से इनकार कर रहा है कि उस देश में पहले भी और अभी भी मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, ख़ासतौर पर तमिल समुदाय के लोगों के लिए’। वहीं डीएमके नेता स्टालिन ने भी भारत सरकार से अपील की थी कि इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें।

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1373144204717662215?ref_src=twsrc%5Etfw

चीन-पाकिस्तान ने इस वजह से प्रस्ताव के विरोध में किया वोट

जहां भारत ने प्रस्ताव में वोटिंग से दूरी बना ली, वहीं चीन और पाकिस्तान ने विरोध में मतदान किया। चीन का कहना था कि इस तरह के प्रस्ताव से किसी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं चाहते हैं। इसलिए हम इस तरह के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करते। चीन ने कहा कि श्रीलंका सरकार शांति और स्थिरता के लिए काम कर रही है।

इस विषय पर पाकिस्तान ने भी प्रस्ताव के विरोध में वोट किया और कहा कि यह प्रस्ताव LTTE द्वारा किए गए मानवाधिकार हनन की बात नहीं करता, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन है। पाकिस्तान ने आगे कहा कि LTTE के खिलाफ उठाए गए कदमों की बात यह प्रस्ताव नहीं करता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x804zmf

Hindi News / world / Miscellenous World / UNHRC में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पारित, चीन और पाकिस्तान ने दिया साथ तो भारत रहा गैरहाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो