scriptदुनिया ने माना भारत का लोहा, चक्रवाती तूफान फानी को बेअसर करने के लिए हो रही है तारीफ | UN agency praises India for minimizing loss of life from Cyclone Fani | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनिया ने माना भारत का लोहा, चक्रवाती तूफान फानी को बेअसर करने के लिए हो रही है तारीफ

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफान फानी से जन जीवन प्रभावित
सरकार ने युद्ध स्तर पर चलाया बचाव कार्य
तूफान के चलते केवल 12 लोगों की गई जान

May 04, 2019 / 07:20 pm

Siddharth Priyadarshi

Cyclone Fani

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र ने चक्रवाती तूफान फानी से हजारों लोगों का जीवन बचाने के लिए भारत की प्रशंसा की है। यूएन एजेंसी ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग की शुरुआती चेतावनियों से इस भयानक तूफान से हुए नुकसान को काम किया जा सका। यूएन एजेंसी ने भारतीय मौसम विभाग की तारीफ करते हुए कहा है कि उसकी सटीक भविष्यवाणी के चलते लोगों को समय पर राहजत पहुंचाने मेंबड़ी मदद मिली। यूएन ने कहा है कि इससे अधिकारियों कोअच्छी तरह से लोगों की लक्षित निकासी योजना का संचालन करने में मदद मिली और जीवन के नुकसान को कम किया जा सका।

वकार हसन के कबूलनामे US खुफ‍िया एजेंसी FBI भी हैरान, पुलवामा हमलों से जुड़ रही है कड़ी

दुनिया ने माना भारत का लोहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव (SRSG) के विशेष प्रतिनिधि, और आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNISDR) के जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख मामी मिज़ुटोरी ने कहा कि चरम मौसम की घटनाओं के प्रबंधन के लिए भारत की जमकर तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने कौशल से तूफान फानी के असर को कम करने में बड़ी सफलता पाई है। मामी मिज़ुटोरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां फानी के असर का बारीकी से निगरानी कर रही हैं और बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है।

 

https://twitter.com/hashtag/SendaiFramework?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
चार फिलिस्तीनियों की मौत के बाद भड़का हमास, इजराइल पर कर दी बमों की बरसात

भारत ने दिखाया दम

भीषण चक्रवाती तूफान फानी के बाद भारत ने अपनी सभी एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को सक्रिय कर दिया। ओडिशा ने जिस तरह से इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर दुनिया को एक बड़ी सीख दी है, उसकी अब तारीफ हो रही है। यूएन ने कहा है कि इस राज्य के प्रशासन ने बेहतर प्लानिंग और मैनेजमेंट के चलते से संभावित नुकसान को कई गुमा कम कर दिया है। बता दें कि फानी की विकरालता को देखते हुए आशंका जताई जा रहे थी कि इसी बड़ी तबाही होगी लेकिन इस तूफान से होने वाली मौतों की संख्या 12 तक ही सिमट गया। बता दें कि भारत सरकार ने लोगों को सचेत करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। ओडिशा राज्य सूचना विभाग के अनुसार तूफान से संबंधित 26 लाख टेक्स्ट अलर्ट लोगों को भेजे गए। लोगों को राहत देने के लिए 43 हजार स्वयं सेवकों और 1000 आपातकालीन कमियों को इस काम में लगाया गया था। टीवी पर विज्ञापन, साइरन, घर घर जाकर लोगों को बताने के काम से इस तूफ़ान से हुए नुकसान को काफी काम किया जा सका।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / दुनिया ने माना भारत का लोहा, चक्रवाती तूफान फानी को बेअसर करने के लिए हो रही है तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो