वकार हसन के कबूलनामे US खुफिया एजेंसी FBI भी हैरान, पुलवामा हमलों से जुड़ रही है कड़ी
दुनिया ने माना भारत का लोहासंयुक्त राष्ट्र महासचिव (SRSG) के विशेष प्रतिनिधि, और आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNISDR) के जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख मामी मिज़ुटोरी ने कहा कि चरम मौसम की घटनाओं के प्रबंधन के लिए भारत की जमकर तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने कौशल से तूफान फानी के असर को कम करने में बड़ी सफलता पाई है। मामी मिज़ुटोरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां फानी के असर का बारीकी से निगरानी कर रही हैं और बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है।
चार फिलिस्तीनियों की मौत के बाद भड़का हमास, इजराइल पर कर दी बमों की बरसात भारत ने दिखाया दम
भीषण चक्रवाती तूफान फानी के बाद भारत ने अपनी सभी एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को सक्रिय कर दिया। ओडिशा ने जिस तरह से इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर दुनिया को एक बड़ी सीख दी है, उसकी अब तारीफ हो रही है। यूएन ने कहा है कि इस राज्य के प्रशासन ने बेहतर प्लानिंग और मैनेजमेंट के चलते से संभावित नुकसान को कई गुमा कम कर दिया है। बता दें कि फानी की विकरालता को देखते हुए आशंका जताई जा रहे थी कि इसी बड़ी तबाही होगी लेकिन इस तूफान से होने वाली मौतों की संख्या 12 तक ही सिमट गया। बता दें कि भारत सरकार ने लोगों को सचेत करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। ओडिशा राज्य सूचना विभाग के अनुसार तूफान से संबंधित 26 लाख टेक्स्ट अलर्ट लोगों को भेजे गए। लोगों को राहत देने के लिए 43 हजार स्वयं सेवकों और 1000 आपातकालीन कमियों को इस काम में लगाया गया था। टीवी पर विज्ञापन, साइरन, घर घर जाकर लोगों को बताने के काम से इस तूफ़ान से हुए नुकसान को काफी काम किया जा सका।