scriptयुगांडा: अलबर्ट झील में फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रही नाव पलटने से आठ की मौत, दर्जनों लापता | Uganda: A boat carrying soccer team capsizes on Lake Albert | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

युगांडा: अलबर्ट झील में फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रही नाव पलटने से आठ की मौत, दर्जनों लापता

स्थानीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशंसक नाव में सवार थे।
तेज आंधी आने के कारण नाव पलट गई।
इससे पहले भी हो चुका है ऐसे हादसे।

May 21, 2019 / 07:03 am

Anil Kumar

नाव

युगांडा: अलबर्ट झील में फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रही नाव पलटने से आठ की मौत, दर्जनों लापता

कम्पाला। युगांडा ( Uganda ) में अलबर्ट झील ( Lake Albert ) में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं। सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि युगांडा में लेक अलबर्ट में एक स्थानीय फुटबॉल ( football ) क्लब के सदस्यों से भरी नाव डूब गई। इस हादसे के बाद अब तक आठ शवों को निकाला जा चुका है जबति दर्जनों यात्री अभी भी लापता हैं। युगांडा पुलिस के प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने बताया कि रविवार को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद बचाव अभियान में जुटे मछुआरों और एक समुद्री इकाई ने 30 से अधिक लोगों को बचा लिया है।

कांगो: पूर्वोत्तर कांगो के मछली बाजार में बंदुकधारियों ने की अंधाधुंध फाइरिंग, 19 की मौत

तेज आंधी के कारण पलटी नाव

बताया जा रहा है कि फुटबॉल खिलाड़ी और उसके एक एक मैच के लिए जा रहे थे। पश्चिमी युगांडा के होमा जिले से निकलने के कुछ ही मिनटों के बाद जब अचनाक तेज आंधी आ गई, जिससे नाव पलट गई और यह भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक बचाव दल ने सोमवार को भी तलाशी अभियान जारी रखा। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि यात्री लाइफ जैकेट नहीं पहन रहे थे। युगांडा में ऐसी दर्दनाक नाव दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं।

39 साल की उम्र में महिला बन गई 38 बच्चों की मां, जानिए क्या था पूरा मामला

2016 में भी हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि इससे पहले 2016 में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। 2016 में युगांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो ( Democratic Republic of Congo ) की सीमा पर लेक अलबर्ट में नाव के डूबने से कम से कम 30 सदस्यों वाली एक फुटबॉल टीम और उसके प्रशंसक की मौत हो गई थी। बीते साल भी विक्टोरिया झील ( Lake Victoria ) में एक नाव के डूबने से 35 लोगों की मौत हो गई थी।

 

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / युगांडा: अलबर्ट झील में फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रही नाव पलटने से आठ की मौत, दर्जनों लापता

ट्रेंडिंग वीडियो