scriptOMG! एक ऐसा गांव जहां सभी लोग हैं बौने | The Unsolved Mystery of China Dwarf Village | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

OMG! एक ऐसा गांव जहां सभी लोग हैं बौने

इस गांव के बच्चों की 5 से 7 साल की उम्र के बाद ही लंबाई रूक जाती है

Dec 20, 2017 / 02:07 pm

Priya Singh

village,mysterious,children,scientists,decades,disabilities,southwest china,Sichuan Province,
नई दिल्ली। हम जी गांव की बात कर रहे है यहां 60 साल पहले अधिकांश लोग साधारण कद-काठी के होते थे लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यहां के बच्चों के कद बढऩा रूक गया। आप सभी ये अच्छी तरह से जानते ही होंगे कि किसी भी इंसान की पहचान उसके कद काठी से होती है। कोई लंबे कद का होता है, तो कोई छोटे। इसी को लेकर कई तरह के जुमले भी सुनने को मिलते हैं जैसे वो लंबू और छोटू। जैसा की हम जानते हैं अमूमन 4.5 फीट से लेकर 6 फीट तक के लोगों को सामान्य कद काठी का कहा जाता है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे पड़ोसी देश चीन में एक गांव हैं, जहां केवल बौने इंसान रहते हैं।
village,mysterious,children,scientists,decades,disabilities,southwest china,Sichuan Province,
चीन के शिचुआन प्रांत से कुछ दूर इलाके में एक गांव हैं यांग्सी यहां में 50 फीसदी आबादी बौनी है। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों की लम्बाई मात्र 2 फ़ीट 1 इंच से लेकर 3 फ़ीट 10 इंच तक ही है। इतनी अधिक संख्या में लोगों के बौने होने के कारण यह गांव बौनों के गांव के नाम से जाना जाता है। हालांकि लोगों के बौने होने के पीछे क्या रहस्य है? इसका जवाब 60 सालों में वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं।
village,mysterious,children,scientists,decades,disabilities,southwest china,Sichuan Province,
इस गांव के बुजुर्गों बताते हैं कि 1951 में बौनेपन का पहला केस सामने आया था। उस साल गांव में एक खतरनाक बीमारी फैल गई थी और उसके बाद से ही गांव के लोग अजीबोगरीब हालात से जूझ रहें हैं। तब से इस गांव के बच्चों की 5 से 7 साल की उम्र के बाद ही लंबाई रूक जाती है और वे कई अन्य शारीरिक असमर्थता के शिकार भी हो जाते हैं। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के दलों ने कई बार इस गांव के पानी, मिटटी, अनाज आदि का अध्ययन और शोध किया, लेकिन आज तक उन्हें इसका कारण नहीं पता चल पाया।
village,mysterious,children,scientists,decades,disabilities,southwest china,Sichuan Province,

Hindi News / world / Miscellenous World / OMG! एक ऐसा गांव जहां सभी लोग हैं बौने

ट्रेंडिंग वीडियो