शराब की लत ही ऐसी है कि लोग उसके लिए क्या-क्या नहीं कर जाते। कभी कभार तो बात यहां तक आ जाती है कि लोग शराब पीने के लिए दूसरे का मर्डर तक कर देते हैं। लेकिन अमेरिका की यह घटना ऐसी है कि हर कोई हैरान हैं। अमेरिका के एक कैदी को शराब पीने की ऐसी तलब लगी कि उसने जेल की सलाखें तोड़ भाग गया। जेल से भागने के बाद उसने 3 बोतलें शराब, खाना और तंबाकू खरीदा। हालांकि कैदी जेल की तरफ ही वापिस आ रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने इस बात को खुद स्वीकारा कि 26 साल का कैदी जिसका नाम जोशुआ हैनसन हैं, वह अपने बैग में बोटल ब्रेंडी, 1 बोटल विस्की, ढेर सारा तंबाकू, फल और घर का बना खाना लेकर वापिस जेल की ओर आ रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात का तब पता लगा जब कैदी जेल से दूर जा चुका था। बता दें कि इस कैदी को ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उस 27 महीने की सजा हुई थी।