अफगानिस्तान में अब अनाज खत्म होने की कगार पर, एक तिहाई लोगों के सामने खाने का संकट
शाहीन का यह बयान तालिबान के उस पिछले बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें आतंकी समूह ने कहा था कि कश्मीर भारत, पाकिस्तान के बीच का मुद्दा है और इन दोनों देशों को ही इसे बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।तालिबान आज कर सकता है सरकार बनाने का ऐलान, अखुंदजादा के अधीन होगी पूरे देश की हुकूमत
भारत ने कहा, आतंकी कामों के लिए न हो इस्तेमालभारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत का जोर अभी यह सुनिश्चित करने पर है कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए न हों। इसी मुद्दे पर दो दिन पहले कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता मोहम्मद स्टेनकजई से बातचीत की थी जो सकारात्मक रही। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार ज्यादातर भारतीयों की वापसी हो चुकी है। निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि कितने भारतीय अफगानिस्तान में बाकी है। माना जा रहा है कि लगभग 20 भारतीय नागरिक अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं।