scriptसुषमा ने 500 भारतीयों से लीबिया को तुरंत छोड़ने की अपील की, कहा- बाद में मदद मिलना होगा मुश्किल | Sushma urged 500 Indians to leave Libya immediately | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

सुषमा ने 500 भारतीयों से लीबिया को तुरंत छोड़ने की अपील की, कहा- बाद में मदद मिलना होगा मुश्किल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्वीट किया
कहा, रिश्तेदारों और मित्रों को भी देश छोड़ने को कहें
इस संघर्ष में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है

Apr 20, 2019 / 03:16 pm

Mohit Saxena

sushma

सुषमा ने 500 भारतीयों से लीबिया को तुरंत छोड़ने की अपील की, कहा- बाद में मदद मिलना होगा मुश्किल

त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस हिंसा को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां फंसे भारतीयों से तुरंत लीबिया छोड़ देने को कहा है। उन्हें किसी अन्य देश में निकलने की हिदायत दी। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर वे लोग वहां नहीं निकलते हैं तो बाद में उन्हें निकालना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़े: लीबिया संकट: त्रिपोली में रह रहे भारतीयों के लिए MEA ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मदद का दिया आश्वासन

त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे

सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि लीबिया में भारी संख्या में लोगों के निकलने के बावजूद यहां पर अभी भी 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। फिलहाल वहां विमान सेवा चालू है। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि कृपया आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तुरंत त्रिपोली छोड़ने को कहें। बाद में उन्हें वहां से निकालना संभव नहीं होगा। गौरतलब है कि यूएन समर्थित प्रधानमंत्री फैयाज अल सराज को सत्ता से बेदखल करने के लिए लीबिया के सैन्य कमांडर खलीफा के समर्थकों ने त्रिपोली पर हमले शुरू किए। बीते दो हफ्तों में लीबिया की राजधानी में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / सुषमा ने 500 भारतीयों से लीबिया को तुरंत छोड़ने की अपील की, कहा- बाद में मदद मिलना होगा मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो