scriptCharlie Hebdo के पुराने ऑफिस के बाहर चाकूबाजी करने वाले शख्स के पिता ने जताई खुशी, कहा- मुझे अपने बेटे पर है गर्व | Proud of my son says father of Pakistani man who stabbed 2 persons | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Charlie Hebdo के पुराने ऑफिस के बाहर चाकूबाजी करने वाले शख्स के पिता ने जताई खुशी, कहा- मुझे अपने बेटे पर है गर्व

Highlights

हमले में मुख्य आरोपी अली हसन के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेटे ने बहुत नेक काम किया।
पिता ने इमरान खान सरकार और अन्य इस्लामी देशों से अपने बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाई है।

Sep 29, 2020 / 07:36 am

Mohit Saxena

Attack outside charlie hebdo old office.

शार्ली एब्दो के पुराने कार्यालय के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिसकर्मी तहकीकात करते हुए। (फाइल फोटो)

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शार्ली एब्दो (Charlie Hebdo) के पूर्व कार्यालय के बाहर बीते शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। इस हमले में मुख्य आरोपी के पिता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे पर गर्व किया है। एक वेब आधारित चैनल नया पाकिस्तान को दिए साक्षात्कार में आरोपी अली हसन के पिता (Ali Hassan Father) का कहना है कि उनके बेटे ने बहुत नेक काम किया है। वे हमले को लेकर बहुत खुश हैं। पिता का नाम सामने नहीं आया है।
WHO प्रमुख ने पीएम मोदी के बयान को सराहा, कहा- संसाधनों के सहयोग से महामारी को हराना संभव

गौरतलब है कि शुक्रवार को आरोपी ने दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2015 में इसी जगह पर 12 लोग मारे गए थे। शार्ली एब्दो एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका है, जो नियमित रूप से धार्मिक और अन्य क्षेत्रों से जुड़े अहम और मशहूर लोगों का मजाक बनाती है। इसी माह उसने एक बार फिर पैगंबर मुहम्मद का एक कार्टून प्रकाशित किया। इसके कारण समाचारपत्र को मुसलमानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
यह वही दफ्तर है जहां पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने 2015 में हमला किया था।साप्ताहिक पत्रिका ने इसके बाद यहां से अपना कामकाज समेट लिया था।

अली हसन की ओर से किए हमले में दो लोग घायल हुए जो कि टीवी प्रोडक्शन एजेंसी प्रीमियरस लिग्नेस से जुड़े हुए हैं। इनका ऑफिस भी उसी शहर के सेट्रल ब्लॉक में है। जो कि शार्ली हेब्दो के ऑफिस का इस्तेमाल करते थे। अली ने हमले से पहले दो मिनट का वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने पत्रिका को निशाना बनाने की बात कही थी। अली हसन उर्फ जहीर हसन महमूद पर आरोप लगा है कि उसने पत्रिका के साथ काम करने वालों पर छूरे से हमला किया है।
Afghanistan से अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी पर पाकिस्तान चिंतित, इमरान बोले गैरजिम्मेदाराना कदम

वहीं पाकिस्तान में हमलावर के पिता ने इमरान खान सरकार और अन्य इस्लामी देशों से अपने बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाई है। उनसे मदद की अपील की है। पिता का कहना है कि वे अपने बेटे की घर वापसी की अपील करते हैं। उसने इस्लाम को लेकर ऐसा किया है। पिता का कहना है कि वह एक किसान है और उसका बेटा दो साल पहले ही फ्रांस गया था। उनके पांच बेटे हैं। तीन विदेश में हैं। दो फ्रांस आर एक इटली में है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Charlie Hebdo के पुराने ऑफिस के बाहर चाकूबाजी करने वाले शख्स के पिता ने जताई खुशी, कहा- मुझे अपने बेटे पर है गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो