चाइनीज़ हैकर्स ने लगाई अमेरिकी कंपनी के डेटा में सेंध
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नौवीं अमेरिकी कम्युनिकेशन कंपनी को चाइनीज़ हैकर्स ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चाइनीज़ हैकर्स ने चीन में अधिकारियों को अमेरिका में कई यूज़र्स के प्राइवेट टेक्स्ट्स और फोन कॉल्स की डिटेल दी है। जानकारी के अनुसार दिसंबर में चाइनीज़ हैकर्स ने 9 कम्युनिकेशन कंपनियों के साथ-साथ कुछ अन्य कंपनियों को साल्ट टाइफून के रूप में जानी जाने वाले चाइनीज़ हैकर्स ने हैक करते हुए डेटा में सेंध लगाई।
सुरक्षा अधिकारियों की बढ़ी चिंता
9 कम्युनिकेशन कंपनियों के डेटा में चाइनीज़ हैकर्स के सेंध लगाने की खबर अमेरिका के लिए एक गंभीर विषय है। इस मामले ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इस बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिली है कि इस हैकिंग से कितने अमेरिकियों का डेटा लीक हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि चाइनीज़ हैकर्स इस हरकत के ज़रिए यह पता लगाना चाहते हैं कि जिस नंबर की डिटेल उन्होंने हैक की है, उसका फोन सरकार में काम करने वाले किसी व्यक्ति से संबंधित है या नहीं और अगर ऐसा है, तो उन सरकारी वर्कर्स के फोन से मैसेज और फोन कॉल डिटेल पता लगाकर उसका कैसे फायदा उठाया जा सकता है।
चाइनीज़ सरकार ने किया आरोप से इनकार
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने चीन के हैकर्स पर अमेरिकी कम्युनिकेशन कंपनियों के डेटा में सेंध लगाने का आरोप लगाया है, पर चीन इसके खिलाफ है। चीन की सरकार ने हैकिंग में अपने देश के किसी भी व्यक्ति के होने से इनकार किया है।