बताया जाता है कि शूटर ने सेमी ऑटोमेटिक हैंडगन का इस्तेमाल किया था। उनके दो बुल डॉग्स कोजी और गुस्ताव लापता हैं। और तीसरा डॉग इस हमले के दौरान वहां से भागने में सफल रहा था और इसे पुलिस ने गागा को वापस कर दिया है। गागा ने कहा है कि जो भी उनके कुत्तों को ढूंढ निकालेगा वो उन्हें ईनाम के तौर पर लगभग 5 लाख डॉलर्स यानि 3 करोड़ 65 लाख की राशि देंगी।
गौरतलब है कि गागा अक्सर अपने डॉग्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गागा ने ईनाम की राशि बताते हुए कहा है कि जिस किसी को भी इन कुत्तों के बारे में किसी तरह की जानकारी हो, वो KojiandGustav@gmail.com पर उनसे संपर्क कर सकता है।