भूकंप से फिर दहला इंडोनेशिया, सुंबा रीजन में महसूस किए गए झटके
कतर के दौरे पर इमरान खानपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने दो दिवसीय दौरे के लिए कतर में हैं। कतर में इमरान खान के कई कार्यक्रम हैं। वह कतर में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर भी बात करेंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कतर ने इस्लामाबाद में वीजा सेंटर खोला था और जो पाकिस्तानी नागरिक कतर में काम करना चाहते थे, उन्हें वीजा दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दोहा ने पाकिस्तानी कर्मचारियों के लिए एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। सऊदी अरब से लौट रहे कर्मचारियों को लेकर भी पाकिस्तान के पीएम कतर के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।
Video: पाक में पुलिस के हाथों बेगुनाहों की गई जान, लोगों के आक्रोश के बाद 16 गिरफ्तार
खास है ये दौराप्रधानमंत्री इमरान खान के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री सोल्टन बिन साद अल-मुरीखी द्वारा उनका स्वागत किया गया। इमरान खान का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर भी गए हैं। आपको बता दें कि पीएम इमरान खान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ एक भारी भरकम शिष्टमंडल भी है। इसमें पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर खान, प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, प्रवासी पाकिस्तानियों पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी, निवेश बोर्ड के अध्यक्ष हारून शरीफ और ऊर्जा टास्क फोर्स के नदीम बाबर भी शामिल हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.