आरोपी के खिलाफ दर्ज हुए हैं ये मामले
संघीय अभियोजकों ने कहा कि थॉमस पर हत्या के प्रयास के पांच मामले, चोरी करने का एक मामला और खतरनाक हथियार से हत्या का प्रयास करते हुए धार्मिक उत्सव में बाधा डालने का और घायल करने का एक मामला दर्ज है। उनके अनुसार, सभी दंडनीय अपराध हैं और इनमें अधिकतम सजा आजीवन कारावास की है। आपको याद दिला दें कि न्यूयॉर्क के मॉनसे शहर में 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे थॉमस रब्बी स्थित एक घर में घुस गया और वहां चल रहे हनुक्का की सातवीं रात के उत्सव के दौरान पांच लोगों पर चापड़ और चाकू से हमला कर दिया। उसने एक व्यक्ति पर तो लगभग छह बार हमला किया।
घर की तलाशी में मिली चौंकानेवाली चीजें
अभियोजकों द्वारा दर्ज मामलों के अनुसार, थॉमस के घर की तलाशी लेने पर कई हस्त-लिखित पत्र मिले, जिनमें आरोपी ने यहूदी विरोधी भावनाओं का इजहार किया था और उसमें नाजी स्वास्तिक के साथ यहूदी चिह्न स्टार ऑफ डेविड की आकृति बनी प्रतीत हो रही थी। दस्तावेजों में यह भी पाया गया कि न्यूजर्सी में एलिजाबेथ नगर में थॉमस की इंटरनेट सर्च में हाल ही में यह किया गया, ‘नजदीक के जर्मन यहूदी मंदिर’ और इसके अलावा न्यूयॉर्क में यहूदी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध स्थानों को भी सर्च किया गया।
संदिग्ध लंबे समय तक रहा है मानसिक रूप से बीमार
आरोपी ने अमरीका में यहूदियों द्वारा स्थापित प्रमुख कंपनियों के नाम भी पता किए और ऑनलाइन लिखा, ‘हिटलर यहूदियों से नफरत क्यों करता था?’ कोर्ट में थॉमस ने खुद के दोषी नहीं होने की दलील दी। उसके परिवार ने कहा कि वह किसी घृणा अपराध फैलाने वाले समूह का सदस्य नहीं है, बल्कि वह ऐसे घर में पला-बढ़ा है, जहां हर धर्म और वर्ण को स्वीकार कर गले लगाया जाता है। परिवार ने हालांकि कहा कि पूर्व में वह लंबे समय तक मानसिक रूप से बीमार रहा है और अस्पताल में भर्ती रहा है। प्रशासन के अनुसार, पिछले आठ दिसंबर के बाद से न्यूयॉर्क में यहूदियों के खिलाफ कुल 13 हमले हुए।