scriptट्रक और कार में हुई जोर की टक्कर, 2 लोगों की मौत और 4 घायल | Car and truck collision in Tunisia killed 2 and injured 4 | Patrika News
विदेश

ट्रक और कार में हुई जोर की टक्कर, 2 लोगों की मौत और 4 घायल

Tunisia Road Accident: ट्यूनीशिया में गुरुवार को एक एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4 घायल हो गए।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 12:46 pm

Tanay Mishra

Accident

Road accident in Tunisia

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स की घटनाएं सामने आती हैं और इन रोड एक्सीडेंट्स के चलते हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को ट्यूनीशिया (Tunisia) में सामने आया। ट्यूनीशिया के गफ्सा प्रांत (Gafsa) में ओउम लारैस (Oum Larais) और रेडयेफ (Redeyef) शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। यह हादसा दोपहर के समय हुआ।

2 लोगों की मौत

ट्यूनीशिया के गफ्सा प्रांत में ओउम लारैस और रेडयेफ शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को हुए इस रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई।


4 लोग घायल

इस हादसे में 4 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


मामले की जांच शुरू

ट्यूनीशिया में हुए इस रोड एक्सीडेंट के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। कार और ट्रक की टक्कर किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, घटती जनसंख्या बनी चिंता की वजह

Hindi News / world / ट्रक और कार में हुई जोर की टक्कर, 2 लोगों की मौत और 4 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो