scriptकाबुल पर तालिबान का कब्जा, बाइडन के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कर रहे ट्रोल | Joe Biden Trolling on twitter using old video after taliban gets kabul | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

काबुल पर तालिबान का कब्जा, बाइडन के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कर रहे ट्रोल

कई ट्वीटर यूजर्स ने अफगान नेशनल आर्मी को लेकर जो अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा किए गए दावों के वीडियो शेयर करते हुए उनसे प्रश्न भी पूछा है।

Aug 16, 2021 / 07:55 am

सुनील शर्मा

biden.jpg
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सहित देश के अधिकांश भूभाग पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से सोशल मीडिया में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक पुराने वीडियो को शेयर कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कई ट्वीटर यूजर्स ने अफगान नेशनल आर्मी को लेकर जो बाइडन द्वारा किए जा रहे दावों के वीडियो शेयर करते हुए उनसे प्रश्न भी पूछा है। इन वीडियो में अमरीकी राष्ट्रपति अफगान सेना की प्रशंसा कर रहे हैं जबकि यही अफगान सेना थोड़े से तालिबान लड़ाकों से दस दिन भी नहीं लड़ सकी और देश तालिबान के हाथों में चला गया।
यह भी पढ़ें

Afghanistan: जेएनयू में पढ़ रहे छात्र नहीं जाना चाहते वापस, वीजा विस्तार की मांग की

सोशल मीडिया पर जो वीडियो अभी वायरल हो रहे हैं, वो लगभग एक महीने पुराने हैं और उनमें बाइडन कह रहे हैं कि अफगानिस्तान की सेना के 3 लाख सैनिक दुनिया की किसी भी दूसरी सेना की तरह सुसज्जित तथा अच्छी तरह से ट्रेंड हैं, वे तालिबान को संभाल सकते हैं इसलिए हमें तालिबान से डरने की जरूरत नहीं है। हकीकत में एक महीने से भी कम समय में उनके इस दावे की कलई खुल गई है और तथाकथित रूप से मजबूत अफगान सेना को हराते हुए तालिबान ने देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया है।
https://twitter.com/afneil/status/1426934733603278851?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्वीटर यूजर्स इन वीडियोज को ट्वीट और रिट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि बाइडन ने कहा था कि अमरीका की अफगानिस्तान में साइगॉन जैसी स्थिति नहीं होगी परन्तु वास्तविकता में हालात उससे भी ज्यादा खराब हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

चीनी कंपनी हुआवेई पर लगे जासूसी के आरोप, पाकिस्तान में संवेदनशील डेटा पर हाथ मारा

एक यूजर ने भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा है कि जिस संसद भवन का निर्माण भारत द्वारा किया गया और जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने खुद काबुल जाकर किया वहीं पर आज रात AK-47 लेकर तालिबान जीत का जश्म मनाएंगे।
यह भी पढ़ें

यूरोप में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, यूरोपीय इतिहास का सबसे अधिक तापमान 48.8C इटली के सिसिली में हुआ दर्ज

ऐसी स्थिति में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक भी जो बाइडन पर कमेंट कर रहे हैं। एक समर्थक ने लिखा है कि आज तालिबान को अमरीका से डर नहीं लगता यदि डोनाल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति होते तो हालात कुछ और होते।
https://twitter.com/hashtag/Talibans?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / world / Miscellenous World / काबुल पर तालिबान का कब्जा, बाइडन के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कर रहे ट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो