गौरतलब है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है।
फिलहाल मसूद अजहर बीमार है और पाकिस्तान के बहावलपुर में मरकज उस्मान-ओ-अली में रहता है।
जानकारी के अनुसार मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर की रैलियों में संगठन से ताल्लुक रखने वाले आबिद मुख्तार नाम के एक नेता ने भारत, अमरीका और इजरायल के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया है।
खुफिया जानकारी मिली है कि इस संगठन ने कश्मीर में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए 30 आत्मघाती हमलावरों को तैयार किया है।
इन आतंकियों के निशाने पर सेना और सुरक्षाबल हो सकते हैं। गौरतलब है कि अब्दुल रऊफ ने बालाकोट में इसी महीने जैश के प्रशिक्षण कैंप को एक्टिव किया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों इमरान खान की अमरीका यात्रा से पहले पाकिस्तान ने अजहर मसूद को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद उसको रिहा कर दिया गया। मसूद अजहर भारत में पार्लियामेंट, मुंबई, पुलवामा और उरी जैसे बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है।