scriptIndia Ideas Summit: माइक पोम्पियो ने China पर किया वार, कहा- America की विदेश नीति में भारत अहम | India Ideas Summit: Mike Pompeo attacked China, said India is important in America's foreign policy | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

India Ideas Summit: माइक पोम्पियो ने China पर किया वार, कहा- America की विदेश नीति में भारत अहम

HIGHLIGHTS

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( US Secretary of State Mike Pompeo ) ने गलवान वैली ( Galwan Valley ) में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ( Communist Party of China ) एक खतरा है।
अमरीका के राजदूत केनेथ जस्टर ( US Ambassador Kenneth Juster ) ने कहा कि दोनों देशों ने रणनीतिक साझीदारी को ग्लोबल रणनीतिक साझीदारी ( Global strategic partnership ) में बदला है। भारत-अमरीका की ये साझीदारी 21वीं सदी के सबसे मजबूत संबंधों में है।

Jul 22, 2020 / 11:18 pm

Anil Kumar

mike pompeo

India Ideas Summit: Mike Pompeo attacked China, said India is important in America’s foreign policy

नई दिल्ली। अमरीका ( America ) ने एक बार फिर से चीन पर करारा हमला बोला है। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गलवान वैली ( Galwan Valley ) में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ( Communist Party of China ) एक खतरा है।

इंडिया आयडियाज सम्मेलन ( India Ideas Summit ) में बोलते हुए अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( US Secretary of State Mike Pompeo ) ने कहा अमरीका चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा। विशेष तौर पर दवाओं के क्षेत्र में अमरीका आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Mike Pompeo ने दिया संकेत, चीन के खतरों से निपटने के लिए यूरोप से शिफ्ट होगी अमरीकी सेना

उन्होंने कहा कि भारत के पास सुनहरा मौका है कि चीनी कंपनियों ( Chinese Company ) पर अपनी आत्मनिर्भरता कन करे और चीन से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को अपने यहां आकर्षित करे। उन्होंने कहा कि अमरीका ने भारत की सुरक्षा के मसले पर हमेशा समर्थन दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7v53d2
https://twitter.com/ANI/status/1285940979975901186?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या बोले राजदूत केनेथ जस्टर

इंडिया आयडियाज सम्मेलन में भारत में अमरीका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि दोनों देशों ने रणनीतिक साझीदारी को ग्लोबल रणनीतिक साझीदारी में बदला है। केनेथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बात का हवाला देते हुए कहा कि ये साझीदारी 21वीं सदी के सबसे मजबूत संबंधों में है।

केनेथ जस्टर ने आगे कहा कि कोरोना महमारी के दौरान भारत ने 100 से अधिक देशों को दवाईयां प्रदान की है। अमरीका ने भी भारत का जबरदस्त सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत हुई है। केनेथ ने चीन से जारी तनाव पर कहा कि कोई भी इंडो पैसिफिक क्षेत्र में संघर्ष नहीं चाहता। हमें विश्वसनीय और समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ काम करने की आवश्यकता है।

अमरीकी सीनेटर मार्क वार्नर ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एक खतरा है। हम इस खतरे को 5जी के क्षेत्र में देख रहे हैं। चीन के इस खतरे में भारत और अमरीका के लिए एक अवसर भी छुपा हुआ है।

Hindi News / world / Miscellenous World / India Ideas Summit: माइक पोम्पियो ने China पर किया वार, कहा- America की विदेश नीति में भारत अहम

ट्रेंडिंग वीडियो