राष्ट्रपति कोविंद ने चिली में प्रेसिडेंशियल पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने चिली में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी। चिली ने घोषणा की कि वह संयुक्त राज्य अमरीका का वैध वीजा रखने वाले भारतीय नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देगा। चिली के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देगा। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए पिनेरा को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि दोनों देशों ने सभी तरह के आतंकवाद को हराने के लिए साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके अलावा भारत और चिली दोनों रक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान और अन्वेषण में अन्य सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए सहमत हुए।
सोमवार को राष्ट्रपति ने चिली में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति कोविंद ने ‘गांधी फॉर द यंग’ विषय पर चिली विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति को एक रिक्टोरल पदक भी प्रदान किया। राष्ट्रपति कोविंद ने सैंटियागो में भारत-चिली बिजनेस गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। राष्ट्रपति ने भारतीय बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश करने के लिए चिली के बिजनेस टायकून्स को आमंत्रित किया। उसके बाद राष्ट्रपति भारत के लिए रवाना हो गए। बता दें कि चिली से पहले राष्ट्रपति ने 25 से 30 मार्च तक क्रोएशिया और बोलीविया का दौरा किया।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.