यूएन में भारत की बड़ी जीत संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत की यह बड़ी जीत बताई जा रही है। दरअसल, यूएन ने हाफिज सईद की वो अपील खारिज कर दी है, जिसमें उसने कहा था कि प्रतिबंधित लोगों की सूची से उसका नाम हटा दिया जाए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद ने साल 2008 में मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय होटल और नरीमन प्वाइंट्स में आतंकी हमला किया था। जिसमें करीब 175 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे। इसके बाद से ही भारत ने सईद को यूनाईटेड नेशन में बैन करने का मुद्दा उठाया था। यहां बता दें कि यूएन का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का नया अनुरोध प्राप्त हुआ है। पुलवामा हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के चालीस जवान शहीद हो गए थे।
यहां आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने प्रतिबंधित जमात और एफआईएफ से संबंधित मदरसों और उसकी संपत्तियों को पाकिस्तान सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।