scriptप्रेरणादायक! इस शिक्षक का पढ़ाने का अनोखा तरीका हो रहा है वायरल | Ghana school teacher teaching computer without computers | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

प्रेरणादायक! इस शिक्षक का पढ़ाने का अनोखा तरीका हो रहा है वायरल

घाना के एक शिक्षक के पढ़ाने का तरीका दुनियाभर में मशहूर हो रहा है और लोगों की प्रशंसा बटोर रहा है।

Mar 03, 2018 / 09:05 am

Priya Singh

Microsoft,online,ghana,teaching,Computer,blackboard,equipment,Computing,
नई दिल्ली। आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी बेहद ही जरूरी है। देश दुनिया के बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है लेकिन कुछ देश अपनी आर्थिक व्यवस्था के कारण स्कूलों में कंप्यूटर का प्रशिक्षण नहीं दे पा रहे हैं। वहीँ घाना के एक शिक्षक के पढ़ाने का तरीका दुनियाभर में मशहूर हो रहा है और लोगों की प्रशंसा बटोर रहा है।
Microsoft,online,ghana,teaching,Computer,blackboard,equipment,Computing,
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही केवल एक तस्वीर ने घाना के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति ला दी है। घाना के एक मिडिल स्कूल में कोई कंप्यूटर की सुविधा नहीं है, लेकिन जिस शिक्षक की प्रेरणादायक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसने कुछ रंगीन चौक और एक ब्लैकबोर्ड की मदद से बच्चों को कंप्यूटर की क्रियात्मक शिक्षा देने की एक अनोखी पहल शुरू की है।
Microsoft,online,ghana,teaching,Computer,blackboard,equipment,Computing,
रिचर्ड ऐपिया नाम के इस शिक्षक के स्कूल में कंप्यूटर खरीदने के लिए संसाधन नहीं थे इसलिए इन्होंने बच्चों में कंप्यूटर की शिक्षा के सुधार के क्षेत्र में चौक के प्रयोग से ब्लैकबोर्ड पर कंप्यूटर के विंडोज की तस्वीर बनाकर बच्चों को उसकी शिक्षा देकर उन्हें समझाते हैं। तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं वे किस तरह संघर्ष कर के एक ऐसे विषय को मुंहजबानी समझा रहे हैं जिसे क्रियात्मक तरीके से सीखना चाहिए।
Microsoft,online,ghana,teaching,Computer,blackboard,equipment,Computing,
रिचर्ड बताते हैं कि, उन्हें टेक्नोलॉजी में खासी रूचि है, और उन्हें फेसबुक संचार का अच्छा माध्यम लगता है इसलिए उन्होंने इस माध्यम से लोगों में यह बात साझा की कि वे और उनके स्कूल के बच्चे किस तरह इस परिस्थिति में भी कंप्यूटर पढ़ाने और सीखने को उत्सुक हैं। सोशल मीडिया में उनके पोस्ट डालने का ये असर रहा कि खुद माइक्रोसॉफ्ट ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। माइक्रोसॉफ्ट ने उनके इस परिश्रम की सराहना करते हुए उनकी मदद के लिए कदम बढ़ाया है। माइक्रोसॉफ्ट ने मदद करने में उनके स्कूल में मुफ्त उपकरण मुहैया कराने से लेकर ऑनलाइन सहायता भेजने का वादा भी किया है।

Hindi News / World / Miscellenous World / प्रेरणादायक! इस शिक्षक का पढ़ाने का अनोखा तरीका हो रहा है वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो