scriptDominica में पकड़ा गया लापता मेहुल चोकसी, जल्द भारत लाने की तैयारी | Fugitive Businessman Mehul Choksi Found in Dominica can be brought India soon | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Dominica में पकड़ा गया लापता मेहुल चोकसी, जल्द भारत लाने की तैयारी

एंटीगुआ से लापता हुए मेहुल चोकसी को Dominica में किया गया गिरफ्तार, जल्द भारत लाने की तैयारी

May 27, 2021 / 07:58 am

धीरज शर्मा

Fugitive Businessman Mehul Choksi arrest in Dominica can be brought India Soon

Fugitive Businessman Mehul Choksi arrest in Dominica can be brought India Soon

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला ( PNB Scam ) मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका (Dominica) में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन दिन पहले एंटीगुआ से लापता हुए मेहुल को क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिफ्तार किया है।
मेहुल चोकसी कुछ दिन पहले अचानक एंटीगुआ से लापता हो गया था, जिसे मंगलवार को पकड़ लिया गया है। एंटीगुआ मीडिया में बुधवार देर रात दावा किया कि मेहुल चोकसी गिरफ्तार कर लिया गया है। कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद वापस एंटीगुआ भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बाबा राम देव को IMA ने भेजा 1000 करोड़ के मानहानि का नोटिस, इस बात के लिए दिया 15 दिन का अल्टिमेटम

रेड कॉर्नर नोटिस जारी
मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। चोकसी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई इन खबरों की ‘‘औपचारिक और अनौपचारिक’’ मंचों के जरिए पुष्टि कर रही है. इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है।
जल्द भारत लाया जा सकता है चोकसी
सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों की मानें तो मेहुल चौकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। इसके लिए सभी तरह की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है।
इस विशेष ऑपरेशन के लिए सीबीआई की टीम इंटरपोल और भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी सहित खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ संपर्क में जुटी हुई है।

एंटीगुआ के पीएम ने कही ये बाद
वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने इशारा कर दिया है कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर कार्रवाई करे और उसे सीधे भारत को प्रत्यर्पित कर दे।
23 मई को लापता हुआ था मेहुल
मेहुल चोकसी 23 मई की शाम साढ़े पांच बजे अपने घर से निकला। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी कार करीबी इलाके में लावारिस हालात में मिली थी। इसके बाद चोकसी के वकील ने मीडिया में बयान दिया कि चोकसी लापता है और इसको लेकर उसका परिवार भी परेशान है।
यह भी पढ़ेँः तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की बढ़ सकती है मुश्किल, गोवा सरकार ने उठाया ये कदम

मेहुल के लापता होने की सूचना मिलते ही एंटीगुआ की रॉयल पुलिस फोर्स उसको तलाशने में जुट गई थी।
मेहुल चोकसी ने 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी। वहीं 2018 में चोकसी चुपके से भारत से फरार हो गया। तब से ही वो एंटीगुआ के जॉली हार्बर इलाके में रह रहा था। चोकसी पर अपने भतीसे नीरव मोदी के साथ पीएनबी के साथ 13500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Dominica में पकड़ा गया लापता मेहुल चोकसी, जल्द भारत लाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो