मिस्र: गीजा पिरामिड के पास पर्यटक बस पर हमला, 16 यात्री घायल
2011 में राष्ट्रपति बने थे मोहम्मद मुर्सी
बता दें कि मोहम्मद मुर्सी 2011 में लोकतांत्रिक तरीके से चुन कर सत्ता में काबिज हुए थे। उनके नेतृत्व में 2011 में अरब स्प्रिंग प्रोटेस्ट के बाद 30 वर्षों से सत्ता में काबिज रहे राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ( Hosni Mubarak ) को पद से हटने के लिए मजबूर कर दिया गया था।
हालांकि मोहम्मद मुर्सी ज्यादा दिन तक सत्ता का सुख नहीं भोग सके। जुलाई 2013 में मुर्सी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और सैन्य तख्तापलट के बाद उन्हें हटा दिया गया था। चार साल के कार्यकाल में वह केवल एक साल तक ही वास्तविक सत्ता में बने रह सके। मोहम्मद मुर्सी मुस्लिम ब्रदरहुड ( Muslim Brotherhood ) से ताल्लुक रखते थे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.