ट्रंप का नासा के लिए 2021 का बजट उपयुक्त
नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने इस बारे में एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नासा के लिए 2021 का बजट 21वीं सदी के अन्वेषण और खोज के लिए उपयुक्त है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति के बजट में नासा के लिए 25 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश है। इससे एजेंसी के विज्ञान, एयरोनॉटिक्स और प्रौद्योगिकी कार्य के पूरे कार्यक्रम को मजबूत सहयोग देते हुए ह्यूमन स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम को मजबूत किया जा सके।’
अमरीका: NASA की महिला वैज्ञानिक क्रिस्टिना कोच ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में बिताया 288 दिन
बजट से मून मिशन को मिलेगी मजबूती
नासा अपने आर्टेमिस कार्यक्रम के अंतर्गत 2014 तक चांद के दक्षिणी ध्रुव पर आदमी और पहली महिला उतारना चाहती है। ब्राइडेंस्टाइन ने कहा, ‘इस बजट से हम मजबूती से उस मार्ग पर बने रहेंगे।’ बजट प्रस्ताव में तीन अरब डॉलर ह्यूमन लैंडिंग सिस्टम के विकास के लिए मांगे गए हैं।