अफगानिस्तान: ISIS की धमकियों से डरा हिंदू-सिख समुदाय, देश छोड़ने पर मजबूर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि जो बिडेन को मंगलवार को होने वाली पहली अहम डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराना चाहिए। इससे बहुत सी चीजें साफ हो सकेंगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए बिडेन को चेकअप कराने की चुनौती दी है। ट्रंप ने लिखा कि वो मांग करते हैं कि स्लीपी बिडेन को डिबेट से पहले या बाद में जांच करानी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप की जो बिडेन से जुबानी जंग अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो अपने प्रचार अभियान और डिबेट में भाग लेने से पहले वे हर तरह की पारदर्शिता बरतने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। डिबेट को लेकर उनकी तैयारी पूरी है। ट्रंप ने अपने दावे पर कोई सबूत पेश नहीं किए हैं मगर बिडेन के ड्रग टेस्ट की मांग को लेकर वे अडे हैं। उनका कहना है कि इस तरह से उनकी विसंगति का सभी को पता चल सकेगा।
PILOT WHALES : तस्मानिया के तट पर आखिर क्यों मारी गई 380 व्हेल मछलियां गौरतलब है कि नवंबर में होने वाले चुनाव में बिडेन का पलड़ा भारी है। कई राज्यों में हुए सर्वे में बिडेन ट्रंप से आगे बताए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव दोबारा जीतने के लिए हर तरह के पैतरे अपना रहे हैं। वे बिडेन की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।