471 दिनों बाद तीन महिलाएं हुई रिहा
इजरायल और हमास के बीच युद्ध-विराम लागू होने का आधार इज़रायली बंधकों को रिहा करने से जुड़ा हुआ है। इसी कड़ी में हमास ने 471 दिनों बाद तीन इजरायली महिलाओं को छोड़ दिया है। रिहा हुई महिलाओं के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें 24 साल की रोमी गोनेन (Romi Gonen), 28 साल की एमिली डमारी (Emily Damari) और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर (Doron Steinbrecher) शामिल हैं।
इज़रायल के लगातार प्रयासों की वजह से मिली कामयाबी
इज़रायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी (Daniel Hagari) ने कहा कि लगातार किए गए प्रयासों की वजह से 471 दिनों बाद तीन महिला बंधकों को हमास के कैद से छुड़वा दिया गया है। डेनियल ने तीनों महिलाओं और उनके परिवार को सलाम भी किया। जानकारी के लिए बता दें कि इज़रायल और हमास के बीच में जो समझौता हुआ है, उसके तहत हर सप्ताह तीन से चार कैदियों को ऐसे ही छोड़ा जाएगा।
दोनों पक्षों का नियम के अनुसार चलना ज़रूरी
हमास का कहना है कि यह युद्ध-विराम तभी सफल रहेगा जब दोनों ही पक्ष हर बात को मानेंगे और नियम अनुसार चलेंगे। समझने वाली बात यह है कि युद्ध-विराम होने के बाद भी अभी तक वो सभी समझौते सामने नहीं आए हैं जिसका पालन होना है। अटकलें तो कई तरह की लगी हैं, लेकिन आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। कतर, मिस्र और अमेरिका के प्रयासों की वजह से यह युद्ध-विराम लागू हो पाया है। कहा जा रहा है कि अब जंग पूरी तरह रुक जाएगी।
परिवार के साथ हुआ रीयूनियन
वैसे जिन महिलाओं को हमास ने अब रिहा किया है, उनकी कहानी खासा भावुक करने वाली है। ब्रिटिश-इजरायली एमिली ने 7 अक्टूबर, 2023 को अपनी दो अंगुली गंवा दी थी। हमास की गोलीबारी में वह पूरी तरह जख्मी हो गई थी। अब 471 दिनों बाद उनकी मुलाकात अपनी माँ से हुई है। इसी तरह डोरोन और रोमी का भी अपने परिवार के साथ रीयूनियन हुआ है।
हमास ने महिलाओं को दिया तोहफा
हमास जब इन तीनों औरतों को रिहा कर रहा था, तब उसने तीनों औरतों को यादगार के तौर पर तोहफे में एक-एक बैग दिया। हमास की तरफ से जारी वीडियो में देखा गया कि इज़रायली महिलाएं रिहा होने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठीं, तो हमास के लोगों ने उन्हें भूरे रंग का कागज का बैग दिया। इज़रायली महिलाओं ने मुस्कुराते हुए ये बैग खुशी से स्वीकार कर लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बैग्स में हमास ने इज़रायली महिलाओं को तोहफे में ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट, अरबी भाषा के सर्टिफिकेट, फिलिस्तीन का नक्शा और कैद के दौरान उनकी तस्वीरें हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हमास ने कुल 251 लोगों को अपना कैदी बनाया था। उनमें से 40 की मौत हो गई और 117 को अभी तक बचाया गया है।