Coronavirus से लड़ाई में Central railway ने उतारा Robot ‘कैप्टन अर्जुन’, जानें कैसे करेगा काम?
डिप्टी सेक्रेटरी एसके कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना केस मिलने के बाद मंत्रालय के स्टाफ के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है। मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले को शनिवार यानी आज से एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन स्टाफ में कोरोना संबंधी किसी भी तरह के लक्षण नहीं है, उन्हे घर से काम करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय 13 और 14 जून को बंद रहेगा। इस दौरान श्रम शक्ति भवन में सैनिटाइजेशन होगा।
क्या एक और Lockdown? 16 व 17 जून को फिर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे PM Narendra Modi
Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव मिले 24 अधिकारी-कर्मचारियों के संपर्क में कुल 17 लोगों के आने की सूचना है। मंत्रालय ने संपर्क में आने वाले स्टाफ को सेल्फ क्वारंटाइन होने के लिए कहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालयए दिल्ली के श्रम शक्ति भवन से संचालित होता है। अब पूरे भवन को सैनिटाइज किया जा रहा है।