सेना के अधिकारियों ने घंटेभर उड़ाया विमान
IAF सूत्र ने जानकारी दी कि, डेप्युटी एयर फोर्स चीफ मार्शल वी आर चौधरी की मौजूदगी में भारतीय सेना को पहला रफाल जेट सौंपा गया। इसके बाद खुद वी आर चौधरी ने करीब एक घंटे तक रफाल विमान उड़ाया। आपको बता दें कि ये विमान ऐसे समय में भारत को सौंपा गया है जब वायु सेना के रूस में निर्मित कई लड़ाकू विमान रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में सेना काफी समय से रफाल का इंतजार कर रही थी।
पड़ोसी देशों से बलशाली बना भारत
रफाल मीटिओर मिसाइल से लैस है, जिसकी क्षमता पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों से कहीं अधिक है। इसके साथ ही इसमें लगाए SCALP से पड़ोसी देश का लगभग हर क्षेत्र इन विमानों की रेंज में होगा। बताते चलें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर रफाल जेट रिसीव करेंगे।