फारस की खाड़ी में ईरान और अमरीका के बीच बढ़ता तनाव एक बड़े युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इसकी शुरुआत बीते साल हुई, जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ हुई परमाणु संधि टूट गई। हाल ही में ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमले हुए। अमरीका ने इसे ईरान की करतूत बताया। जबकि ईरान ने इसका खंडन किया। इसके बाद अमरीकी जासूसी ड्रोन को ईरान ने मार गिराया। जिसके बाद बाद से तनाव लगाताद बढ़ रहा है।
अमेरिका-ईरान के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया है। अमरीका ने मध्य-पूर्व में अपनी सेना और साजो-सामान की तैनाती कर ली है। ईरान ने खुद को परमाणु समझौते से आंशिक तौर पर अलग करने के बाद कह दिया है कि वह अमरीका के साथ इस समझौते पर अब और बात नहीं करेगा। अमरीका ने इराक में मौजूद अपने कई राजनयिक कर्मचारियों को हटा लिया है। ऐसे में स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच एक और बड़ी घटना युद्ध को बढ़ावा दे सकती है।