scriptक्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत | Covid-19: What is the Singapore model of dealing with Coronavirus | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

क्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत

सिंगापुर कोरोना वायरस के फैलने पर लगाम लगाने में कामयाब साबित हुआ
सिंगापुर था जहां फरवरी के मध्य तक इसके संक्रमण के 80 मामले सामने आए
सिंगापुर मॉडल वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने में कामयाब साबित हुआ

Mar 24, 2020 / 05:06 pm

Mohit sharma

क्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत

क्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) दुनियाभर में कहर बरपा रहा है, लेकिन सिंगापुर ( Singapore model) इसके फैलने पर लगाम लगाने में कामयाब साबित हुआ है। सिंगापुर द्वारा अपनाए गए मॉडल की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। चीन में कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) के पैर पसारने के महज दो महीने बाद चीन के बाहर अगर कोई देश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ तो वह सिंगापुर था जहां फरवरी के मध्य तक इसके संक्रमण के 80 मामले सामने आए थे। मगर, सिंगापुर ने इसकी रोकथाम के लिए एक ऐसा मॉडल विकसित किया जो वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने में बहुत हद तक कामयाब साबित हुआ।

Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

यही कारण है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और इस विश्वव्यापी महामारी से निपटने में सिंगापुर के इंतजामात की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए एक साथ कई कदम उठाए उठाए गए जिसके तहत संक्रमित लोगों और उनके परिवारों को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ कार्यस्थल से दूरी बनाना, स्कूल-कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों की बंदी शामिल है। सिंगापुर के इस कदम से सार्स-कोविड-2 यानी कोरोना वायस के संक्रमण से होने वाली बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या कम करने में मदद मिली।

खुलासा: भारत में विदेश से आए 14 लाख लोग, आइसोलेशन में केवल 8 हजार

मेडिकल जर्नल पोर्टल लांसेट डॉट कॉम पर प्रकाशित से आलेख ‘इंटवेंशन टू मिटिगेट अर्ली स्प्रेड ऑफ सार्स-सीओवी-2 इन सिंगापुर’ के अनुसार, सिंगापुर की आबादी में सार्स-सीओवी-2 यानी एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस का संचार मानव से मानव में होने का आकलन करने के लिए इन्फ्लूएंजा एपिडेमिक सिम्युलेशन मॉडल को अपना गया। इस मॉडल में जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क से महामारी के खतरे का आकलन किया गया।

कोरोना: लॉकडाउन पर सख्त केजरीवाल सरकार, जरूरी सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस देगी ‘कर्फ्यू पास’

इस मॉडल के तहत 80 दिनों में सार्स-सीओवी-2 के संक्रमण में संचयी वृद्धि का आकलन संक्रमण के तीन परिदृश्यों में किया गया। संक्रमण के इन तीनों परिदृश्यों के तहत मौलिक जनन संख्या 1.5, 2.0 या 2.5 रखी गई और ऐसा मान लिया गया कि 7.5 फीसदी में रोग के लक्षणों का पता नहीं चलता है। इस मॉडल में सबसे पहले आधारभूत परिदृश्य में मान लिया गया है वहां कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। इसके बाद चार स्तरों पर हस्तक्षेप के प्रभावों का आकलन किया गया और उसकी तुलना आधारभूत परिदृश्य से की गई।

कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?

हस्तक्षेप यानी वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों में संक्रमित लोगों को अलग करना, उनके परिवार को क्वारंटाइन करना, स्कूलों को बंद करना, कार्यस्थल पर क्वारंटाइन व सामाजिक दूरी बनाना आदि शामिल है। इसके बाद संक्रमण के लक्षण रहित अंशों (22.7 फीसदी, 30 फीसदी 40फीसदी और 50 फीसदी) में बदलाव करके उनका संवेदनशील अध्ययन किया गया और उसकी तुलना नियंत्रण के उन्हीं उपायों के तहत वायरस के प्रकोप के आकार से की गई।

Coronavirus: भारत में लॉकडाउन से प्रदूषण स्तर में गिरावट, दिल्ली में एयर क्वालिटी संतोषजनक

अध्ययन का निष्कर्ष आधारभूत परिदृश्य में जब जनन 1.5 था तब 80 दिनों में संक्रमण की संचयी संख्या 2,79,000 (आईक्यूआर) थी जोकि सिंगापुर की रिहायशी आबादी के 7.4 फीसदी (आईक्यूआर) के संगत है। संक्रमण की संख्या का औसत अधिक संक्रमण के साथ बढ़ता गया। लेकिन, आधारभूत परिदृश्य के साथ तुलना करने पर सामूहिक हस्तक्षेप यानी उपाय काफी असरदार साबित हुआ। इसका आकलन गणितीय विधि इस प्रकार किया गया कि शुरुआत में जब जनन 1.5 था तो संक्रमण की संख्या का औसत 99.3 फीसदी था लेकिन हस्तक्षेप के बाद जब जनन 2.0 था तो संक्रमण का औसत घटकर 93 फीसदी पर आ गया। इसी प्रकार, 2.5 फीसदी जनन पर संक्रमण का औसत घटकर 78.2 फीसदी रह गया।

Hindi News / world / Miscellenous World / क्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो