scriptपाकिस्तान को सैन्य प्रशिक्षण देगा अमरीका! ट्रंप सरकार ने IMET को दी मंजूरी | America will give military training to Pakistan, Trump government approves IMET | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पाकिस्तान को सैन्य प्रशिक्षण देगा अमरीका! ट्रंप सरकार ने IMET को दी मंजूरी

ट्रंप सरकार ने IMET में पाकिस्तान की फिर से भागीदारी को मंजूरी दी है
IMET करीब एक दशक तक पाकिस्तान व अमरीका के सैन्य संबंधों का स्तंभ रहा है

Dec 21, 2019 / 08:54 am

Anil Kumar

trump and imran

दावोस में मिलेंगे ट्रप और इमरान।

वाशिंगटन। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरा चरित्र दिखाने वाले पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जबकि भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

दरअसल, अमरीका के विदेश विभाग ने बताया है कि ट्रंप प्रशासन ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सैन्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (IMET) में पाकिस्तान की फिर से भागीदारी को मंजूरी दी है। एक साल पहले पाकिस्तान पर इसमें भाग लेने पर रोक लगा दी गई थी।

IMET करीब एक दशक तक पाकिस्तान व अमरीका के सैन्य संबंधों का स्तंभ रहा था। आतंकवाद के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली कई तरह की मदद रोक लगा दी थी और इनमें से IMET से पाकिस्तान का निलंबन भी शामिल है।

पाकिस्तान: इमरान खान के भतीजे पर दंगा भड़काने का आरोप, वीडियो वायरल पर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

पाकिस्तान का मानना है कि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघलनी शुरू हुई है और IMET में पाकिस्तान को शामिल करना इसका प्रमाण है।

ट्रंप ने 2018 में पाक की सैन्य सहायता पर लगाई थी रोक

बता दें कि IMET का प्रबंधन अमरीकी विदेश विभाग करता है। यह पाकिस्तान को दी गई दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता का एक हिस्सा है। ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली यह सहायता जनवरी 2018 में रोक दी थी और यह रोक अभी भी जारी है।

अमरीकी विदेश विभाग प्रवक्ता ने एक ईमेल में बताया है कि ट्रंप के पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता निलंबित करने के 2018 के आदेश में ‘एक छोटा अपवाद उन कार्यक्रमों के लिए छोड़ा गया है जो अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद खास हैं। IMET में पाकिस्तानी भागीदारी को बहाल करने का फैसला ऐसा ही एक अपवाद है।’

पाकिस्तान: पीएम इमरान खान को लगा करारा झटका, मानहानि मामले को रद्द करने की याचिका खारिज

आपको बता दें कि अमरीका का यह कदम भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और पाकिस्तानी सेना आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने में मदद करती रही है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / पाकिस्तान को सैन्य प्रशिक्षण देगा अमरीका! ट्रंप सरकार ने IMET को दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो