scriptAmerica ने China को दिया एक और बड़ा झटका, Chinese Company और अधिकारियों पर लगाया Ban, जब्त होगी संपत्ति | America gives another big blow to China, ban on Chinese company and officials, property will be confiscated | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America ने China को दिया एक और बड़ा झटका, Chinese Company और अधिकारियों पर लगाया Ban, जब्त होगी संपत्ति

HIGHLIGHTS

अमरीका ( America ) ने चीनी कंपनी शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉ‌र्प्स ( Xinjiang Production and Construction Corps ) और कंपनी के अधिकारी सुन जिनलोंग और पेंग जियारुई पर बैन लगा दिया है।
अब कंपनी और इसके दोनों अधिकारी अमरीकी अर्थव्यवस्था ( American Economy ) में किसी भी तरह का कारोबार और धन का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
अमरीका में मौजूद शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉ‌र्प्स की संपत्ति भी जब्त ( Property of Banned company will be Seized ) कर ली जाएगी।

Jul 31, 2020 / 11:57 pm

Anil Kumar

china america

America gives another big blow to China, ban on Chinese company and officials, property will be confiscated

वाशिंगटन। अमरीका और चीन ( America China Tension ) के बीच लगातार तनाव और टकराव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। अब अमरीका ने एक और सख्त कदम उठाते हुए चीनी कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीका ने चीनी कंपनी शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉ‌र्प्स ( Xinjiang Production and Construction Corps ) और कंपनी के अधिकारी सुन जिनलोंग और पेंग जियारुई पर बैन लगा दिया है।

अब कंपनी और इसके दोनों अधिकारी अमरीकी अर्थव्यवस्था ( American Economy ) में किसी भी तरह का कारोबार और धन का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इन अधिकारियों के अमरीका में प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। ट्रंप सरकार ने साफ कर दिया है कि अमरीका में मौजूद शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉ‌र्प्स की संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।

Trump की कार्रवाई से भड़के China ने किया करारा पलटवार, चेंगदू शहर में US Embassy बंद करने का दिया आदेश

अमरीका ने कहा है कि ये अधिकारी और कंपनी शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिम समुदाय ( Uyghur Muslim Community ) के उत्पीड़न और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। आपको बता दें कि अमरीकी वित्त मंत्रालय ( US Ministry of Finance ) ने जानकारी देते हुए बताया है कि चीनी कंपनी और उसके अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vb03s

चीन कर सकता है पलटवार..

आपको बता दें कि हाल के कुछ समय में अमरीका और चीन के बीच काफी तनातनी बढ़ गई है और टकराव की स्थिति युद्ध स्तर तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर अमरीका चीन से काफी गुस्सा है, क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) कई बार कह चुके हैं कि कोरोना वायरस चीन की देन है और इससे दुनिया में सबसे अधिक नुकसान अमरीका को अभी तक हुआ है।

अमरीका अब तक कई बड़े एक्शन लेते हुए चीन पर कई तरह की पाबंदी लगा चुका है और आगे लगाने की तैयारी में है। ऐसे में चीन और अमरीका के रिश्तों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Hong Kong पर China की नई साजिश, Legislative Council Elections अगले साल तक टला

एक हफ्ते पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ( Houston-based Chinese Consulate ) को बंद करने का आदेश दिया था, वहीं चीन ने भी पलटवार करते हुए चेंगदू स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास ( American consulate ) को बंद करा दिया।

चीनी अधिकारियों पर अमरीकी प्रतिबंध

बता दें कि इससे पहले उइगर मुस्लिमों पर चीन के अत्याचार को लेकर अमरीका ने सख्ती दिखाते हुए शिनजियांग के कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव चेन क्वांगो, शिनजियांग पोलिटिकल और लीगल कमेटी के सचिव झू हैलून और शिनजियांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के वर्तमान पार्टी सचिव वैंग मिंगशान पर प्रतिबंध लगाया था।

उइगर मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर दुनियाभर में चीन की आलोचना हो रही है। लेकिन चीन इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि अब अमरीका ने चीन के खिलाफ सदन में उइगर मुस्लिमों को लेकर एक बिल भी पास किया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / America ने China को दिया एक और बड़ा झटका, Chinese Company और अधिकारियों पर लगाया Ban, जब्त होगी संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो