South Africa Road Accident: साउथ अफ्रीका में रविवार को सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली•Dec 23, 2024 / 01:59 pm•
Tanay Mishra
Road accident in South Africa
रोड एक्सीडेंट्स के मामलों में कमी होने की जगह बढ़ोत्तरी ही हो रही है। दुनियाभर में कहीं न कहीं आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। इन हादसों के चलते हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला अब साउथ अफ्रीका (South Africa) में सामने आया है। रविवार को साउथ अफ्रीका के लिंपोपो (Limpopo) प्रांत के गा फाशा (Ga Phasha) गांव के पास N1 हाईवे पर यात्रियों से भरी एक मिनीबस की और 7 कारों की आपस में टक्कर होने की वजह से यह रोड एक्सीडेंट हुआ। इस टक्कर से मिनीबस पलट गई और चीखपुकार मच गई।
Hindi News / World / साउथ अफ्रीका में सड़क हादसा, 7 लोगों ने तोड़ा दम