Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर से ईडी कर रही पूछताछ
ग्राहकों का पैसा रहेगा सुरक्षित
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह भी कहा है कि यस बैंक के ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है। आपको बता दें कि निजी क्षेत्र का यह बैंक काफी पहले से कर्ज के तले दबा हुआ था। बैंकिंग नियमों के अनुपालन के लिए यस बैंक को 2 अरब डाॅलर की जरूरत है, लेकिन बैंक इस राशि को जुटाने में असफल रहा। गुरुवार को आरबीआई ने संकट से जूझ रहे यस बैंक पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही ग्राहकों के लिए एक महीने में 50 हजार रुपए निकालने की सीमा कर दी। इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।
Yes Bank Crisis: इन आसान तरीकों से यस बैंक से निकाले पांच लाख तक रुपए
कर्मचारियों की नौकरी-वेतन सुरक्षित
ग्राहकों के पैसों के साथ ही बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी, वेतन पर भी कोई खतरा नहीं है। इसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा उनकी नौकरी, वेतन एक साल तक सुरक्षित हैं। इसके साथ ही जमाएं व देनदारियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यस बैंक में क्या गड़बड़ हुई, आरबीआई इस बात का पता लगाएगा।